टॉम ऑल्टर के निधन पर मोदी ने जताया शोक
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मशहूर रंगमंच कलाकार और फिल्म अभिनेता टॉम ऑल्टर के निधन पर शोक जताया। टॉम ऑल्टर का त्वचा कैंसर के कारण शुक्रवार रात मुंबई में निधन हो गया।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर फैल रहा ‘स्पाईडर’ का जाल, उलझकर रह जाएंगे कई रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, “प्रधानमंत्री ने टॉम ऑल्टर के निधन पर दुख जताया है और फिल्मी दुनिया और रंगमंच में उनके योगदान को याद किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। ”
यह भी पढ़ें: #Birthdayspecial : ये ‘शान’दार अचीवमेंट्स हैं इंडिया की गोल्डन वॉइस के नाम
टॉम मुंबई के एक अस्पताल में चौथी श्रेणी के स्किन कैंसर से जूझ रहे थे, जहां उन्हें सितंबर की शुरुआत में भर्ती कराया गया था। उन्हें गुरुवार को घर लाया गया था और शुक्रवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। वह 67 वर्ष के थे।
उन्हें वर्ष 2008 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
PM expressed grief on the demise of Shri Tom Alter and recalled his contribution to the film world and theatre. He extended condolences to the family & admirers of Shri Tom Alter.
— PMO India (@PMOIndia) September 30, 2017