#Birthdayspecial : ये ‘शान’दार अचीवमेंट्स हैं इंडिया की गोल्‍डन वॉइस के नाम

शान का जन्‍मदिनमुंबई। बॉलीवुड में 25 साल से ज्‍यादा का सफर तय कर चुके शान आज 44 साल के हो गए हैं। आज शान का जन्‍मदिन है। 30 सितंबर 1972 को बंगाली परिवार में जन्‍में शान को गोल्‍डन वॉइस ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है।

आज के दौर में भले ही फिल्‍मों में शान की आवाज धीमि पड़ गई है लेकिन उनके गानों का जादू आज भी बरकरार है। शान ने साल 1989 में फिल्‍म परिंदा के एक गाने के कुछ बोल गाए थे। ‘कितनी है प्यारी प्यारी दोस्ती हमारी’ उनका पहला गाना था। इसके बाद उन्‍होंने कई जिंगल भी गाए।

बॉलीवुड में 25 से ज्‍यादा का योगदान दे चुके शान की कई उपलब्‍धियां हैं। शान को कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है। उन्‍हें 2 बार फिल्‍म्‍फेयर और 3 बार आईफा अवार्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा भी उन्‍हें कई अवार्ड मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव की पांचवी फिल्‍म रिलीज को तैयार, फर्स्‍ट लुक लॉन्‍च  

यह भी पढ़ें: टॉम ऑल्‍टर का निधन, लंबे समय से जूझ रहे थे खतरनाक बीमारी से

शान की उपलब्धिया-

एमटीवी एशिया म्यूजिक अवार्ड विनर-

  • साल 2000 में सोलो एल्‍बम ‘तन्‍हा दिल’ के लिए

3 बार आईफा अवार्ड विनर-

  • साल 2007 में फ़ना के गाने ‘चांद शिफारिश’ के लिए
  • साल 2008 में सांवरिया के गाने ‘जबसे तेरे नैना’ के लिए
  • साल 2010 में 3 इडियट्स के गाने ‘बहती हवा सा था वो’ के लिए

3 बार ज़ी सिने अवार्ड विनर-

  • साल 2004 में झंकार बीट के गाने ‘सुनो न’ के लिए
  • साल 2007 में फ़ना के गाने ‘चांद शिफारिश’ के लिए
  • साल 2008 में सांवरिया के गाने ‘जबसे तेरे नैना’ के लिए

2 बार फिल्‍म्‍फेयर अवार्ड विनर-

  • साल 2007 में फ़ना के गाने ‘चांद शिफारिश’ के लिए
  • साल 2008 में सांवरिया के गाने ‘जबसे तेरे नैना’ के लिए

2 बार जीमा अवार्ड विनर-

  • साल 2010 में 3 इडियट्स के गाने ‘ऑल इज वेल’ के लिए
  • साल 2010 में 3 इडियट्स के गाने ‘बहती हवा सा था वो’ के लिए

गिल्‍ड अवार्ड विनर-

  • साल 2008 में सांवरिया के गाने ‘जबसे तेरे नैना’ के लिए
LIVE TV