सलमान के डायरेक्‍टर को अबू धाबी में मिला सम्‍मान

अली अब्बास जफरमुंबई| फिल्मकार अली अब्बास जफर ने अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग में अबू धाबी वायु सेना को सहयोग देने के लिए और उन्हें सम्मानित करने के लिए शुक्रिया अदा किया है। जफर ने बुधवार को एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक अधिकारी उन्हें ट्रॉफी से सम्मानित करता नजर आ रहा है।

जफर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “टाइगर जिंदा है को सहयोग देने के लिए और विशेष सम्मान के लिए धन्यवाद अबू धाबी वायु सेना।”

यह भी पढ़ें: फिर वायरल हुआ मौनी का वीडियो, दिखे हॉट डांस मूव्‍स

फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की टीम ने अबू धाबी में शहर के कई स्थानों पर चार मई से 65 दिन तक शूटिंग की।

यह भी पढ़ें:  ‘गोलमाल अगेन’ का नया टीजर पोस्‍टर लॉन्‍च, अलग लेवल पर दिखा मैजिक

यशराज फिल्म्स की पेशकश यह फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

 

Thank you #Abudhabi #Airforce #for all the support @tigerzindahai & special #facilitation @yrf

A post shared by ali (@aliabbaszafar) on Sep 20, 2017 at 6:35am PDT

LIVE TV