देखें : राय लक्ष्मी की फिल्म ‘जूली 2’ का पहला गाना लॉन्च
मुंबई। फिल्म जूली 2 का पहला गाना लॉन्च हो गया है। जूली 2 का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ है। इससे पहले जूली 2 के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर रिलीज हो चुके हैं। फिल्म का टीजर और ट्रेलर काफी बोल्ड और सिज़लिंग था। ‘जूली 2’ साल 2004 में आई फिल्म जूली की सीक्वल है।
पहले गाने को अनुपम नायर ने गाया है। इसके बोल समीर अंजान ने लिखे हैं और म्यूजिक रूह बैंड और आतिफ अली ने दिया है। ट्रेलर में राय लक्ष्मी का जबरदस्त बोल्ड अंदाज देखने को मिला था।
खबरों के मुताबिक, लक्ष्मी को इस फिल्म के लिए 11 किलो वजन घटाना पड़ा था। बाद में कहानी की मांग के मुताबिक उन्हें दोबारा वजन बढ़ाना पड़ा। इतना ही नहीं फिल्म में वह 96 तरह के आउटफिट में नजर आन वाली है।
यह भी पढ़ें: ‘कुमकुम भाग्य’ की बुलबुल ने मारी बॉलीवुड में एंट्री, देखें बोल्ड तस्वीरें
इस फिल्म में राय लक्ष्मी, साहिल सलाथिया, रति अग्निहोत्री, आदित्य श्रीवास्तव, रवि किशन, पंकज त्रिपाठी और निशिकांत कामंत लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म से बॉलीवुड, पॉलीटिक्स और अंडरवर्ड के काले सच से पर्दा उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: फेमिना के नए फोटोशूट से बॉलीवुड को मिली नई तिकड़ी, देखें बोल्ड तस्वीरें
47 सेकेंड के जूली 2 के वीडियो को टीजर ट्रेलर के नाम से लॉन्च किया गया है। वीडियो में बोल्ड सीन के अलावा हल्की फुल्की जानकारी लिखी हुई नजर आई है। टीजर ट्रेलर में लिखा है ‘मीट जूनी ऑन 4 सितंबर 2017’। इसके अलावा टीजर ट्रेलर में ‘ओ जूली’ गाना भी सुनने को मिला है।
जूली 2 को दीपक शिवदासानी ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म पर्दे पर 6 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को खुद पहलाज निहलानी प्रेजेंट कर रहे हैं।
https://youtu.be/R7tsDNDmQ2M?t=99