फेमिना के नए फोटोशूट से बॉलीवुड को मिली नई तिकड़ी, देखें बोल्ड तस्वीरें
मुंबई। सोशल मीडिया पर फेमिना मैग्जीन के ऑफिशियल अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों से बॉलीवुड की नई तिकड़ी सामने आई है। इस फोटोशूट में स्वरा भास्कर और अदिति राव हैदरी के साथ एक अलग शख्सियत नजर आई हैं।
बता दें, फोटोशूट में स्वरा और अदिति के साथ साशा चेत्री हैं। साशा चेत्री अपने एयरटेल 4 जी के विज्ञापन के लिए काफी फेमस हुई थीं। सिर्फ फेमस ही नहीं वह सोशल मीडिया पर अपने विज्ञापन के लिए काफी ट्रोल भी हो चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री कुछ समय का ब्रेक ले लिया था।
यह भी पढ़ें: 45 कट के बावजूद राजकुमार राव की फिल्म को मिला ‘A’ सर्टिफिकेट
साशा एक मॉडल और सिंगर हैं। इसके अलावा हाल ही में उन्हें तेलुगू फिल्म से एक्टिंग करने का दमदार मौका मिला है। साशा तेलुगू फिल्म में एक जबरदस्त किरदार निभाने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: ‘टायलेट’ के बाद अक्षय के प्रेम में दीवानी हुई सरकार, सौंप दी गद्दी
साशा के अलावा स्वरा और अदिति इस फोटोशूट का हिस्सा हैं। स्वरा और अदिति दोनों ही बॉलीवुड की वर्साटाइल एक्ट्रेस में से एक हैं। अदिति की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ इस शुक्रवार को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अबतक फिल्म के ट्रेलर और गाने लॉन्च हो चुके हैं और दर्शकों के बीच पसंद भी किए जा रहे हैं।
बीते दिन इस फोटोशूट की महज एक ही तस्वीर सामने आई थी। अब इसकी कई तस्वीरें रिलीज कर दी गई हैं। यह फोटोशूट को फेमिना के ‘द ब्यूटी बम्पर इशू’ के लिए है।
Bold & beautiful, these fierce ladies redefine beauty. #BeUnstoppable @ReallySwara@aditiraohydari @RickshaRanihttps://t.co/bcehtTV6nE
— Femina (@FeminaIndia) September 19, 2017
Bold & beautiful, these fierce ladies redefine beauty. #BeUnstoppable @ReallySwara@aditiraohydari @RickshaRanihttps://t.co/bcehtTV6nE
— Femina (@FeminaIndia) September 19, 2017