शराबी ने नाबालिग को जान से मारने की कोशिश की
बांदा| उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र के सकरिहा पुरवा गांव में निवस्त्र घूमने पर ऐतराज जताने पर एक शराबी युवक ने एक नाबालिग बच्चे की इस कदर पिटाई कर दी कि वह तीन घंटे तक बेहोश रहा। वहीं, पुलिस मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। यह घटना सोमवार देर शाम की है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के सकरिहा पुरवा गांव में लवकेश नामक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर गांव के किनारे निरवस्त्र घूम रहा था।
सीएम योगी ने दशहरा-मुहर्रम में डीजे-लाउडस्पीकर पर लगाया बैन
नाबालिग जगप्रसाद (11) ने उसे ऐसा करने से मना किया तो उसने नाबालिग को सड़क से उठा कर खेत की ओर फेंक दिया। इसके बाद उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। रोने की आवाज सुन कर गांव की महिला सुखरानी वहां उसे बचाने पहुंची तो शराबी ने उसके साथ भी हाथपाई की।
गांव के लोगों ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और थाने में आने की बात कहकर वापस लौट गई। पीड़ित के पिता रामगोपाल ने मंगलवार को तहसील दिवस में जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि पुलिस ने मदद करने के बजाए आरोपी से रिश्वत ले ली है लिहाजा उसकी प्राथमिकी नहीं दर्ज की जा रही।
युवती की हत्या कर जंगल में फेंका निर्वस्त्र शव, सिक्के से ‘उलझा’ केस
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने सीओ नरैनी को मौके पर ही तलब कर अभियोग दर्ज कराने और अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ मुकदमा न लिखने के दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी है।