सीएम योगी ने दशहरा-मुहर्रम में डीजे-लाउडस्पीकर पर लगाया बैन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब दशहरा और मुहर्रम के मौके पर डीजे और लाउडस्पीकर का शोर नहीं सुनाई देगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दशहरे और मुहर्रम में डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद लिया।
युवती की हत्या कर जंगल में फेंका निर्वस्त्र शव, सिक्के से ‘उलझा’ केस
आपको बता दें कि यह प्रतिबंध पूर्णरुपेण प्रतिबंध है। प्रशासन के मुताबिक़ कुछ शर्तों को ध्यान में रखते हुए थोड़ी अवधि के लिए डीजे या लाउडस्पीकर बजाने की छूट होगी। इसके साथ ही सीएम योगी ने इस मीटिंग में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की साथ ही उन्हें दशहरा और मुहर्रम के दौरान जुलूस के लिए अगल-अलग रास्ते बनाने के भी निर्देश जारी किए।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्रंप की बेटी इवांका ने की मुलाकात, बताया- करिश्माई
बैठक में दुर्गा प्रतिमा और ताजिया की ऊंचाई के संबंध में भी निर्देश जारी किए। अक्सर ये देखने को मिलता है कि मूर्ति या तजिया की ऊंचाई की वजह से कई इलाकों में धार्मिक तनाव उत्पन्न हो जाता है ऐसे में सरकार इस बार पूरी तरीके से एहतियात बरत रही है। बता दें कि इस महीने के अंत में 30 सितंबर को दशहरे का पर्व है जबकि इसके ठीक अगले दिन 1 सितंबर को मुहर्रम है। ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि किसी अप्रिय घटना से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे।