मोदी के बाद मदीना के साथ नजर आईं स्‍मृति ईरानी, देखें तस्‍वीरें

स्‍मृति ईरानी और मदीनामुंबई। अदनान सामी और उनका परिवार कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गया था। इसके सोशल मीडिया मोदी और अदनाना की बेटी मदीना की तस्‍वीरें वायरल होना शुरू हो गई थी। मोदी के बाद अब स्‍मृति ईरानी और मदीना की तस्‍वीरें सामने आई हैं।

स्‍मृति ईरानी और मदीना की तस्‍वीरें देखकर भी हर किसी को प्‍यार हो जाएगा। स्मृति ईरानी और मदीना की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गई हैं। मदीना को लाड करते हुए और उसके साथ खेलते हुए उन तस्‍वीरों को खुद स्‍मृति ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इन तस्‍वीरों में दोनों बहुत ही प्‍यारे लग रहे हैं। तस्‍वीरों में मदीना स्‍मृति की गोद में बहुत ही खुश नजर आ रही हैं। दोनों के चेहरे की खिलखिलाहट देख किसी भी व्‍यक्‍ति के चेहरे पर मुस्‍कान आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: जानिए राजकुमार ने किसे कहा- ‘चल तू अपना काम कर’

बता दें, एक हफ्ते पहले अदनान अपने परिवार के साथ मोदी से मिलने पहुंचे थे। वह सभी लगभग 40 मिनट तक साथ रहे। इस दौरान अदनान ने मोदी को मदीना शहर से लाई खास मिठाई भी मिफ्ट की। इसके अलावा नन्‍ही मदीना के साथ खेलते हुए मोदी की तस्‍वीरें भी सामने आई हैं।

यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2017:  तस्‍वीरों के बाद यहां देखें पूरी विनर लिस्‍ट

इन तस्‍वीरों में मोदी मदीना के साथ लाड दुलार करते दिखे हैं। किसी छोटे बच्‍चे को देख जैसे कोई दूसरा बच्‍चा खुश होता है मोदी चेहरे पर वैसी ही मुस्‍कान नजर आ रही है।

इस पर अदनान का कहना है कि, ‘हम अपनी पहली बेटी के साथ प्रधानमंत्री से मिले और यह मेरे और मेरी पत्नी के लिए बहुत ही भावुक क्षण था।’

अदनान पहले पाकिस्‍तानी मूल के गायक थे लेकिन अब उन्‍होंने यहां की नागरिकता ले ली है।

 

 

LIVE TV