Emmy Awards 2017:  तस्‍वीरों के बाद यहां देखें पूरी विनर लिस्‍ट

एमी अवॉर्डस 2017लॉस एंजलि‍स। हॉलीवुड का सबसे बड़ा टीवी अवार्ड शो बीते दिन आयोजित किया गया था। लॉस एंजेलिस में हुए 69वें एमी अवॉर्डस 2017 में कई बड़ी हस्‍तियों ने शिरकत की। एमी अवार्ड हॉलीवुड में छोटे पर्दे के लिए सबसे बड़े अवार्ड में से एक है। आयोजित हुए 69वें एमी अवार्ड से कई तस्‍वीरें सामने आई है। अब हम अपको अवार्ड शो की वि‍नर लिस्‍ट से रूबरू कराएंगे। आइए जानें किसके हिस्‍से में क्‍या क्‍या आया है।

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा को मिला पीएम मोदी का न्यौता, बनेंगी ‘स्वच्छता ही सेवा’ का हिस्सा

यह भी पढ़ें: ‘कुमकुम’ का प्यारा सा बंधन टूटने की कगार पर, 8 साल बाद हो रहा तलाक

69वें एमी अवार्ड की विनर लिस्‍ट –

  • द बेस्‍ट ड्रामा सीरीज- द हैंडमेड्स टेल
  • बेस्‍ट कॉमेडी सीरीज- वीप
  • बेस्‍ट लिमिटेड सीरीज- बिग लिटिल लाइज़
  • बेस्‍ट टेलिविजन मूवी- ब्‍लैक मिरर
  • बेस्‍ट रियलि‍टी कम्‍पटीशन प्रोग्राम– द वायॅस
  • बेस्‍ट वरायटी टॉक सीरीज- लास्‍ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर (एचबीओ)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन ड्रामा सीरीज- एलिजाबेथ मॉस (द हैंडमेड्स टेल)
  • बेस्‍ट एक्‍टर इन ड्रामा सीरीज- स्‍टर्लिंग के ब्राउन (दिस इज़ अस)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- जूलिया लू‍इस-ड्रेफस (वीप)
  • बेस्‍ट एक्‍टर इन कॉमेडी सीरीज- डोनाल्‍ड गलेवर (अटलांटा)
  • बेस्‍ट एक्‍ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज/टीवी मूवी- निकोल किडमैन (द बिग लिटिल लाइज़)
  • बेस्ट एक्‍टर इन लिमिटेड सीरीज/टीवी मूवी- रिज़ अहमद (द नाइट ऑफ)
  • बेस्‍ट वरायटी स्‍केच सीरीज- सैटरडे लाइव नाइट
  • सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस इन ड्रामा सीरीज- एन डोड (द हैंडमेड्स टेल)
  • सपोर्टिंग एक्टर इन ड्रामा सीरीज- जॉन लिथगो (द क्राउन)
  • सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज- केट मै‍क्‍किनन (सैटरडे नाइट लाइव)
  • सपोर्टिंग एक्टर इन कॉमेडी सीरीज- ऐलेक बाल्‍डविन (सैटरडे नाइट लाइव)
  • बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमि‍टेड सीरीज- लॉरा डर्न (बिग लिटिल लाइज़)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन लिमि‍टेड सीरीज- एलेग्‍जेंडर स्‍कार्सगार्ड (बिग लिटिल लाइज़)
  • बेस्ट डायरेक्‍टिंग फॉर कॉमेडी सीरीज- डोनाल्‍ड ग्‍लोवर (अटलांटा)
  • बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर लिमि‍टेड सीरीज, मूवी एंड ड्रामाटिक स्‍पेशल- जीन मार्क- वैली (बिग लिटिल लाइज)
  • बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर ड्रामा सीरीज- रीड मोरानो (द हैंडमेड्स टेल)
  • बेस्ट डायरेक्टिंग फॉर वैरायटी सीरीज- डॉन रॉय किंग (सैटरडे नाइट लाइव)
  • बेस्ट राइटिंग फॉर ड्रामा सीरीज- ब्रूस मिलर (द हैंडमेड्स टेल)
  • बेस्ट राइटिंग फॉर वैरायटी सीरीज- लास्‍ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर
  • बेस्ट राइटिंग फॉर कॉमेडी सीरीज- अज़ीज़ अंसारी (लेना वेथ- मास्‍टर ऑफ नन)
  • बेस्ट राइटिंग फॉर लिमि‍टेड सीरीज, मूवी एंड ड्रामाटिक स्पेशल- चार्ली ब्रूकर (ब्‍लैक मिरर)
LIVE TV