मुबई। फिल्म भूमि का नया पोस्टर सामने आया है। यह फिल्म भूमि का चौथा पोस्टर है। अबतक तीन पोस्ट और एक मोशन पोस्टर लॉन्च हो चुके हैं। पोस्टर्स के अलावा भूमि के पांच गाने और ट्रेलर भी सामने आ चुके हैं।
चौथे पोस्टर में संजय दत्त का इन्टेंस लुक देखने को मिला है। चौथा पोस्टर फिल्म के सबसे पहले मोशन टीजर पोस्टर और पहले पोस्टर से काफी मेल खाता है। इस पोस्टर में संजय के भाव बहुत ही गहराई से दिखे हैं। संजय के चेहरे और आंखों में दर्द नजर आया है।
दो दिन पहले ही फिल्म का नया गाना ‘खो दिया’ लॉन्च हुआ है। ‘खो दिया’ फिल्म का पांचवा गाना है। पांचवे गाने में अदिति राव हैदरी, सिद्धांत गुप्ता और संजय दत्त हैं।
गाने में अदिति और सिद्धांत के बीच की केमिस्ट्री बहुत ही उम्दा है। इसके अलावा तीनों ही स्टार्स में भाव बहुत नेचुरल लगे हैं।
यह भी पढ़ें: Movie Review: कंगना के फैन ही ढो सकते हैं सिमरन का भार
गाने के बोल बहुत अच्छे हैं। ‘खो दिया’ को सचिन सांघवी ने गाया है। इसका म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है और बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं।
यह भी पढ़ें:Movie Review : उम्दा इतनी कि खुद होना चाहेंगे ‘लखनऊ सेंट्रल’ में कैद
फिल्म के सभी गाने और ट्रेलर दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं। अबतक ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’, ‘लग जा गले’, ‘जुगनी’ और ‘दाग’ लॉन्च हो चुके हैं। इसके अलावा ‘गणेश आरती’ का लिरिकल वर्जन भी लॉन्च हो चुका है।
हर किसी को संजय दत्त की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म भूमि का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है। इसे भूषण कुमार और संदीप सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म पर्दे पर इसी साल 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में संजय दत्त, अदिति राव हैदरी, सिद्धांत गुप्ता और शरद केलकर मुख्य किरदार में हैं।
A father’s love knows no limits! It’s intense and fearless. Presenting the 4th poster from @BhoomiTheFilm. @OmungKumar @TSeries #1Weektogo pic.twitter.com/h5U0DsMQ3e
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) September 15, 2017