फ्रेंड्स से बातचीत के बाद अब फेसबुक दे रहा डेटिंग का मौका, मिलेगी सेफ्टी, सिक्योरिटी और प्राइवेसी भी…

फेसबुक पर डेटिंग का मौकानई दिल्ली। आज के मॉडर्न ज़माने में फेसबुक की लोकप्रियता किसी को भी शब्दों में बताने की कोई जरुरत नहीं है। लेकिन इन्स्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे प्रतिद्वंदियों के चलते फेसबुक यूजर्स को लुभाने और उन्हें बनाए रखने के लिए हर दिन कुछ नया करने की कोशिशें करता है।

फेसबुक पर डेटिंग का मौका

आज दुनिया के सामने आएगा Apple का नया iPhone, जानें क्या होगा खास

कंपनी अपने फैनबेस को सिर्फ बनाए रखना ही नहीं चाहती बल्कि उनमें इजाफे की तमन्ना भी रखती है। इन्हीं उतार-चढ़ाव के बीच फेसबुक ने यूजर्स के लिए कई फीचर लांच किए। अब कंपनी एक डेटिंग फीचर ऐड करने की तैयारी में है।

ख़ास यह है कि इसके लांच होने से पहले ही यह फीचर इस कदर पापुलर हो रहा है कि लोगों को इसके लांच के बेसब्री से इंतजार है।

Motherboard की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ यूजर को फेसबुक मैसेंजर में डेटिंग ऐप टिंडर जैसा पॉपअप नोटिफिकेशन मिला है।

इन नोटिफिकेशन में लिखा है… ‘और 15 लोग इस सप्ताह आपसे मिलना चाहते हैं। अगर आप इनसे मिलना चाहती हैं तो YES पर टैप करें।’

जब तक आप एक-दूसरे को YES नहीं बोलते हैं, तब यह जानकारी प्राइवेट रखी जाएगी। इसके बाद यूजर को मिलने वाले यूजर की फोटो भी मैसेंजर में दिखाई गई।

दरअसल फेसबुक यूजर्स को सोशल मीडिया के किसी और प्लेटफॉर्म पर जाने नहीं देना चाहता है।

हाल ही में यह भी खबरें सामने आई थीं, जिनमें कहा गया था कि फेसबुक जल्द ही टीवी शो लॉन्च कर सकता है। इसके बाद अब डेटिंग फीचर का आना काफी बड़ा स्टेप है।

इस नए फीचर को लेकर फेसबुक ने अपने एक बयान में कहा है कि ऐसी एक टेस्टिंग चल रही है और इस पर लोगों के फीडबैक लिए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक़ इसकी टेस्टिंग फिलहाल न्यूजीलैंड और टोरंटो में चल रही है। अगर ये फीचर यूजर्स को पसंद आता है, तो जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा।

LIVE TV