गुरुग्राम जैसी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस नीति बनाए केंद्र सरकार : मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने हरियाणा के गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में सात वर्षीय छात्र की हत्या को अत्यंत दुखद व गंभीर करार दिया है। मायावती ने ऐसे मामलों के समाधान के लिए केंद्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर ठोस नीति बनाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे, 7 नई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मायावती ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा, “गुरुग्राम जैसी घटनाएं केवल एक राज्य का मसला नहीं है, बल्कि यह पूरे देश की समस्या बनती जा रही है। इसलिए केंद्र सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर ठोस नीति बनाकर इस प्रकार की समस्याओं का समाधान करे ताकि देश में कहीं भी इस प्रकार की जघन्य घटनाएं न हों।”
यह भी पढ़ें:- सुरेश रैना की कार हुई हादसे का शिकार, चलती गाड़ी का फटा टायर
बता दें रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे का मर्डर हो गया था। बच्चे की बॉडी स्कूल के टॉयलेट में मिली थी। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था। उसका एक कान भी पूरी तरह कटा पाया गया। बच्चा दूसरी क्लास में पढ़ता था। पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर को अरेस्ट किया है।
देखें वीडियो:-