सीरियाई सेना का डेर अल-जोर हवाईअड्डे पर कब्जा

सीरियाई सेनादमिश्कसीरियाई सेना ने शनिवार को पूर्वी सीरिया में डेर अल-जोर में सैन्यअड्डे पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) की घेराबंदी तोड़ दी। समाचार एजेंसी ने सना के हवाले से बताया कि सेना के जवान सैन्यअड्डे की ओर बढ़े और कार्रवाई शुरू कर दी। इस सैन्यअड्डे पर पिछले तीन साल से आईएस का कब्जा था। सैन्यअड्डे की घेराबंदी तोड़ कर जवान अंदर घुसे। सैन्यअड्डे पर कब्जा करने को सेना की एक रणनीतिक सफलता के तौर पर देखा जा सकता है।

सैन्यअड्डे पर कब्जा जमाने के बाद जवान युद्धविमान नहीं उड़ा सके क्योंकि आईएस के आतंकवादी विमानों को निशाना बना सकते थे। सीरिया के एक अधिकारी ने फोन पर को बताया कि डेर अल-जोर में आईएस का गढ़ ढह रहा है।

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, जानिए कौन खिलाड़ी हुए शामिल

सतपाल महाराज ने गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर छात्रों को किया सम्मानित

LIVE TV