आयकर के निशाने पर इस नेता का बैंक अकाउंट, नोटबंदी के दौरान 246 करोड़ की हेराफेरी
नई दिल्ली। कालेधन पर शिकंजा कसते हुए तमिलनाडु के IT विभाग ने 246 करोड़ रुपये के बेनामी लेन-देन वाले खाते के बारे में पता लगाया है। 8 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच हुए इस ट्रांजेक्शन का संबंध तमिलनाडु के किसी राजनेता से बताया जा रहा है। लेकिन इससे जुड़ी कोई ठोस जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
नोटबंदी में हेराफेरी
गुरुकुल के छात्र ने कर्मचारी पर लगाया यौन शोषण करने का आरोप, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
ख़बरों के मुताबिक नोटबंदी के दौरान अकाउंट से एकांकी लेनदेन के माध्यम से पैसा जमा किया गया है।
बता दें कि आईटी विभाग ने संदिग्ध जमा खातों की जांच में 27 हजार 739 खातों को सीमा से अधिक ट्रांजेक्शन के लिए नोटिस भेजा था। इसमें आय के स्त्रोत के बारे में पूछा गया है।
इस नोटिस के तहत 18,220 खाताधारकों की ओर से जवाब आया है। वहीँ कई खाताधारकों ने अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है।
विभाग की ओर से की जा रही जांच में पता चला है कि इस खाते में 246 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। हालांकि विभाग ने अभी तक नेताजी के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
खबर है कि, विभाग ने जब नेताजी से इन पैसे के बारे में पूछा तो, उन्होंने बताया कि, ‘वो पैसा उन्हीं का है, और वो कालेधन के तहत बनाये गए कानूनी प्रक्रिया से गुजरने को तैयार हैं’।
गौरतलब है कि IT विभाग ने 441 खातों के बारे में पता लगाया है, जिनमें 240 करोड़ रुपये का हेरफेर करने का अनुमान लगाया जा रहा है।