आप भी हो जाएंगे मालामाल, अगर हफ्ते के इन दो दिनों में कटवाएंगे बाल!

haircutहिंदू धर्म में अनेकों परंपरांए हैं जो हमारे रोजमर्रा के कार्यों से जुड़ी होती हैं। जैसे कि स्नान के बाद पूजा करना, खाने के पहले नहाना, ग्यारस को चावल नहीं खाना आदी।

ऐसी ही एक बेहद महत्वपूर्ण और अनिवार्य परंपराओं व नियमों में बाल कटवाने के विषय में भी स्पष्ट संकेत दिए गए हैं।

इस दिन राहु-केतु का होगा महापरिवर्तन, जानें किन राशियों पर पड़ेगा विशेष असर

ऐसा माना जाता है कि अधिकतर लोग रविवार को अपने फुर्सत के क्षणों में शरीर की साफ-सफाई पर अधिक ध्यान देते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है कि रविवार सूर्य का दिन है और इस दिन बाल कटवाना धन और बुद्धि का नाश करता है।

साथ ही सोमवार को भी बाल कटवाने से बचना चाहिए क्योंकि इस दिन चंद्रमा का अधिपत्य स्थापित है।

मुंबई ब्‍लास्‍ट : खत्म हुआ 24 साल का इंतजार, आ गया कोर्ट का फैसला

वहीं बुधवार और शुक्रवार को बाल-नाखून कटाने से घर में बरकत आती है। तिजोरी में धन अपना ठहराव स्थापित करता है, कारोबार बढ़ाने लगता है और महालक्ष्मी की कृपा से भरपूर मात्रा में धन आने के रास्ते बनने लगते हैं।

शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिनों में विशिष्ट किरणें बालों के सुरक्षा कवच के रूप में मस्तिष्क को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाती। जिससे की इन तीनों दिन बाल कटवाने से इन किरणों का सीधा प्रभाव हमारे सिर पर पड़ेगा। जिससे मस्तिष्क प्रभावित होगा। इसलिए इन तीनों दिनों में बालों को न कटवाने का विधान बनाया गया है।

LIVE TV