Movie Review:  ‘जेंट्स प्रॉब्‍लम’ तो बताई पर समाधान नहीं

शुभ मंगल सावधानफिल्म–  शुभ मंगल सावधान

रेटिंग–  3

सर्टिफिकेट– U/A

अवधि–   1 घंटा 59 मिनट

स्टार कास्टआयुष्‍मान खुराना, भूमि पेडनेकर, बृजेन्‍द्र कला, शुभांकर त्रिपाठी, अंशुल चौहान, अनमोल बजाज

डायरेक्टर– आर एस प्रसन्‍ना

प्रोड्यूसर–  आनंद एल राय, कृषिका लुल्‍ला

म्‍यूजिक– तनिष्‍क-वायु

कहानी–  फिल्‍म की कहानी सुगंधा और मुदित की हैा। दोनों एक दूसरे से बेहद प्‍यार कदरते है। सुगंधा की जिंदगी में मुदित पहले प्‍यार की तरह आया है। एक ओर जहां मुदित थोड़े शर्मीले स्‍वभाव का है वहीं संगंधा फास्‍ट फारवर्ड और मुंहफट है।

दोनों के प्‍यार का रिश्‍ता आगे बढ़ता है। दोनों के बीच शादी की बात चलती है। दोनों एक दूसरे के काफी करीब आते हैं। इस दौरान मुदित को अपनी एक कमी का एहसास होता है। मुदित को पता चलता है कि उसे मेल परफॉर्मेंस एनजाइटी की समस्‍या है।

इस समस्‍या के सामने आते ही दोनों की जिंदगी पलट जाती है। इस समस्‍या के बारे में जानने के सुगंधा के घर वाले शादी की सहमती नहीं देते हैं। दोनों के घरवाले एक दूसरे की शादी के खिलाफ होते हैं। इतना कुछ हो जाने पर भी सुगंधा मु‍दित के साथ खड़ी रहती है। किसी भी हाल में दोनों एक दूसरे से ही शादी करना चाहते हैं। इसी तरह ट्विस्‍ट एंड टर्न से होते हुए कहानी अपने अंजाम तक पहुंचती है।

यह भी पढ़ें:  अपारशक्ति खुराना ने खोले खुद से जुड़े राज, उड़ जाएंगे होश

एक्‍टिंग– आयुष्‍मान और भूमि दोनों ने भी उम्‍दा एक्‍टिंग की है। विकि डोनर के बाद इस फिल्म में आयुष्मान ने सेक्‍स प्रॉबलम पर जोर दिया है। आयुष्‍मान की फिल्‍मों की अलग कहानी उनकी एक्‍टिंग को  तराशाने में पूरा योगदान दे रही है। वहीं दूसरी ओर भूमि भी अपनी हर नई फिल्म के साथ जबरदस्‍त परफॉमेंस दे रही हैं।

यह भी पढ़ेंशादी से पहले युविका को है मां बनने की खुशी!

डायरेक्शन–  फिल्‍म का डायरेक्‍शन बहुत अच्‍छा है। सेकेंड हाफ में कहानी की पकड़ कमजोर लगती है। फर्स्‍ट हाफ में कहानी जितनी मजेदार और अच्‍छी लगती है वहीं दूसरे हाफ में कहानी लीग से भटकी नजर आती है। हालांकिन कम बजट में फुल एंटरटेनमेंट पैकेज देने की उम्‍दा कोशिश की गई है। फिलम की अलग कहानी ही इसे सबसे जुदा करती है। कॉमेडी पंचेस का खूबसूरती से इंस्‍तेमाल हुआ है। कहीं पर भी डायलॉग्‍स या जोक्‍स वलगर नहीं लगे हैं। कहानी वहां लगती है जब ‘जेंट्स प्रॉब्‍लम’  का जिक्र तो होता है लेकिन समाधान नहीं मिलता।

म्यूजिक– फिल्म शुभ मंगल सावधान के सभी गाने  बहुत अच्‍छे  हैं। गानों के बोल से लेकर धुन सभी बहुत अच्‍दी हैं। फिल्म के सभी गाने दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं, खासकर ‘रॉकेट सइयां’।

देखें या नहीं  अलग और मजेदार कहानी को देखने सिनेमाघर जरूर जाएं।

 

LIVE TV