अपारशक्ति खुराना ने खोले खुद से जुड़े राज, उड़ जाएंगे होश
मुंबई | इन दिनों नई वेब श्रृंखला ‘यो के हुआ ब्रो’ में नजर आ रहे अभिनेता अपारशक्ति खुराना ने बताया कि वह असल जिंदगी में मिलनसार हैं।
अपारशक्ति, आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में ओमकार की भूमिका से चर्चित हुए, इसमें वह शर्मीले और अंतर्मुखी व्यक्ति के तौर पर दिखे।
हालांकि ‘यो के हुआ ब्रो’ में अपने किरदार से उन्होंने सभी को चौंका दिया। इसमे गौरव पांडे, रिद्धिमा पंडित, सुमित व्यास और शमिता शेट्टी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
अपारशक्ति ने कहा, “असल जिंदगी में मैं मिलनसार हूं। हालांकि, इसमें (‘यो के हुआ ब्रो’) किरदार से जुड़ना मेरे लिए आसान है। ‘दंगल’ में ओमकार की तुलना में अंतर्मुखी भूमिका निभाना चुनौतीपूर्ण है।”
यह भी पढ़ें : तीसरी बार साथ नजर आएगी ये शानदार जोड़ी, होगा धमाल
‘यो के हुआ ब्रो’ दो भाइयों की कहानी है, जिनकी कॉलेज के दिनों में गर्लफ्रेंड नहीं होती। इस श्रृंखला के लिए अपारशक्ति को कुछ ²श्यों में गौरव के साथ अंतरंग दृश्य बनाने पड़े।