शादी से पहले युविका को है मां बनने की खुशी!
मुंबई। अभिनेत्री युविका चौधरी का कहना है कि जिस दिन से घर में उनके पास कुत्ते हैं, तब से वह मातृत्व का आनंद ले रही हैं।
‘बिग बॉस’ के सह-प्रतियोगी प्रिंस नरूला के साथ संबंध को लेकर चर्चित रहीं युविका ने कहा, “मेरे कुत्ते मेरे बच्चे हैं। वे मुझे किसी से भी ज्यादा प्यार करते हैं। वे आपको बिना कोई अपेक्षा रखे प्यार करना सिखाते हैं। जब से मेरे जीवन में ये आएं हैं मैं मातृत्व का आनंद ले रही हूं। मैं कभी-कभी यात्रा के दौरान उन्हें अपने साथ ले जाती हूं या कई बार उन्हें घर में देखभाल करने वालों के पास छोड़ देती हूं।”
यह भी पढ़ें: ‘इडियट’ नहीं बॉलीवुड का शाहिद करेगा ऐश्वर्या से रोमांस
युविका के पास दो कुत्ते हैं, जिनके नाम ल्हासा अप्सो और चिहुआहुआ हैं।
यह भी पढ़ें: सोफिया नहीं करेंगी ‘अक्सर 2’ में आइटम नम्बर
देखें युविका की कुछ तस्वीरें –