फिल्‍म की हुई बुराई तो एक्‍टर्स के फेवर में उतरे बॉलीवुड स्टार्स

फिल्‍म कैदी बैंडमुंबई। यशराज बैनर अक्‍सर नए टैलेंट लाता रहता है। यशराज बैनर ने बॉलीवुड को कई बड़े स्‍टार्स दिए हैं। एक बार फिर दो नए स्‍टार्स के साथ बैनर ने फिल्म पर्दे पर उतारी है। बीते दिन फिल्‍म कैदी बैंड की रिलीज के साथ बॉलीवुड में दो स्‍टार्स आदर जैन और आन्‍या सिंह की एंट्री हुई है।

फिल्म कैदी बैंड को क्रिटिक्‍स की ओर से भले ही कोई खास रीव्‍यू नहीं मिले हैं लेकिन बॉलीवुड स्‍टार्स आदर और आन्‍या को अभी से सपोर्ट करने लगे हैं। अभी फिल्‍म की रिलीज को ज्‍यादा वक्‍त भी नहीं बीता है। यशराज बैनर से डेब्‍यू करने वाले बॉलीवुड स्‍टार्स कैदी बैंड के प्रमोशन में जुट गए है।

यह भी पढ़ें: दीदी सारा से पहले तैमूर का बॉलीवुड डेब्‍यू? जानें क्‍या है पूरा सच

कैदी बैंड और उसके स्‍टार्स को सपोर्ट करते हुए कई स्‍टार्स ने वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो शेयर कर स्‍टार्स ने दर्शकों से न केवल फिल्‍म देखने की गुजारिश की है बल्कि आदर और आन्‍या को शुभकानमा देते हुए उनके टेलेंट के कसीदे भी पढ़े हैं।

यह भी पढ़ें: मान्‍यता हुईं संजू बाबा के गुस्‍से का शिकार, कहानी बयां करती हैं तस्वीरें

वीडियो शेयर करने वाले स्‍टार्स में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, आयुष्‍मान खुराना और आदर की अहने करश्‍मा कपूर और करीना कपूर खान का नाम भी शामिल है।

करिश्‍मा और करीना-

आयुष्‍मान खुराना-

भूमि पेडनेकर-

अर्जुन कपूर-

रणवीर सिंह-

LIVE TV