देखें: महेश बाबू की फिल्म ‘स्पाइडर’ का टीजर
मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म ‘स्पाइडर’ का टीजर लॉन्च हुआ है। महेश बाबू के जन्मदिन के मौके पर कुछ घंटो पहले फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ है।
फिल्म स्पाइडर के टीजर में महेश फुल टू एक्शन में नजर आए हैं। स्पाइडर का टीजर एक्शन से भरपूर है। महेश के फैंस को उनकी इस फिल्म की पहली झलक का लंबे समय से इंतजार था।
यह भी पढ़ें: वापस लौटे सबके चहीते ‘फुकरे’, मजेदार टीजर लॉन्च
आज महेश के जन्मदिन के मौके पर टीजर का लॉन्च होने उनके फैंस के लिए बेहद खुशी का लम्हा है। आज महेश का 42 वां जन्मदिन है।
महेश ने महज 4 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। अबतक महेश अपने करियर में कई हिट फिल्में दे चुके हैं। उनकी फिल्मों का हिंदी वर्जन भी लोगों को काफी पसंद आता है।
यह भी पढ़ें:वीडियो: ‘रश्क-ए-कमर’ पर मौनी की खतरनाक अदाएं उड़ा देंगी होश
महेश की अपकमिंग फिल्म स्पाइडर को ए आर मुरुगदस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में उनके अपोजिट रकुल प्रीत नजर आने वाली हैं। रकुल इससे पहले फिल्म ‘यारियां’ में हिमांश कोहली के अपोजिट नजर आ चुकी हैं।
बीते दिन फिल्म स्पाइडर का पोस्टर लॉन्च हुआ था। पोस्टर के जरिए फिल्म के टीजर रिलीज की जानकारी दी गई थी।
Here we go.. a bit ahead of schedule #SpyderTamilTeaser – https://t.co/y4ZndUtTfc @urstrulyMahesh @ARMurugadoss @Rakulpreet @Jharrisjayaraj
— Spyder (@SpyderTheMovie) August 9, 2017