वीडियो: ‘रश्क-ए-कमर’ पर मौनी की खतरनाक अदाएं उड़ा देंगी होश
मुंबई। सोशल मीडिया पर मौनी रॉय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मौनी का वीडियो उनके किसी फैन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर हर किसी की धड़कने बढ़ जाएंगी।
फैन के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में मौनी डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो mouniroy_official_fc नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: रीक्रिएट वर्जन है बाबूमोशाय बंदूकबाज का नया गाना ‘घुंघटा’
मौनी अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म बादशाहो के गाने ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ पर डांस कर रही हैं।
आमतौर पर मौनी अपनी हॉट और सिजलिंग तस्वीरों से लोगों की धड़कने बढ़ाती हैं। इस बार वह अपनी कतिलाना अदाओं से सबको बेहाल कर रही हैं।
शेयर किया गया वीडिया कुछ ही सेकेंड का है। इस पूरे वीडियो में मौनी के एक-एक एक्सप्रेशन काफी खतरनाक हैं। मौनी को शुरुआत से ही डांस का काफी शौख रहा है। मौनी अक्सर अवार्ड शोज में डांस परफॉर्मेंस देती रहती है।
यह भी पढ़ें: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के नए सीजन का स्क्रीनप्ले लीक, हैकर ने मांगी मोटी रकम
वैसे तो मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन डांस का यह वीडियो उन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर नहीं शेयर किया है। बीते दिन मौनी ने रक्षाबंधन मनाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
मौनी के रक्षाबंधन की तस्वीरों को देखकर लगता है यह डांसिंग वीडियो भी रक्षाबंधन के दिन का ही है। वीडियो और रक्षाबंधन की तस्वीरों में मौनी ने एक जैसी ड्रेस और जूलरी पहन रखी है।
बीते दिनों अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड का हिस्सा बनने की वजह मौनी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद बिग बॉस 11 के प्रोमो शूट के दौरान सेट से आई मौनी की तस्वीरों ने सबको चौंका दिया था।