वापस लौटे सबके चहीते ‘फुकरे’, मजेदार टीजर लॉन्‍च

फुकरे रिटनर्समुंबई। फुकरे रिटनर्स का टीजर लॉन्‍च हो गया है। फिल्म फुकरे रिटनर्स के मजेदार  टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

फिल्‍म के टीजर की शुरुआत नॉस्त्रेदमस, बाबा वेंगा और पॉल द ऑकटोपस के बारे में बताते हुए होती है। इन सभी हस्तियों के जिक्र के बाद बाबा चूचा का नाम आता है। चूचा का किरदार निभा रहे वरुण शर्मा के फनी डायलॉग से टीजर आगे बढ़ता है।

यह भी पढ़ें:  वीडियो: ‘रश्‍क-ए-कमर’ पर मौनी की खतरनाक अदाएं उड़ा देंगी होश

चूचा को भविष्‍य दिखता है, जिसे वह ‘देजा चू’ का नाम देता है। भोली पंजाबन के किरदार को पहले से भी ज्‍यादा मजबूत दिखाया है। टीजर में फिल्म के सभी किरदार नजर आए हैं।

कम बजट में बनी यह फिल्‍म एक बार फिर दर्शकों को दीवाना बनाने की तैयारी में हैं। टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में मजेदार डायलॉग और कॉमेडी पंचेस की जबरदस्‍त भरमार होगी।

यह भी पढ़ें: री‍क्रिएट वर्जन है बाबूमोशाय बंदूकबाज का नया गाना ‘घुंघटा’

मृघदीप सिंह लांबा द्वारा डायरेक्‍ट यह फिल्म 8 दिसंबर को पर्दे पर आने वाली है। इस फिल्‍मों एक्‍सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। एक्सेल एंटरटेनमेंट रितेश सिधवानी और फरहान अक्ष्‍तर का प्रोडक्‍शन हाउस है।

टीजर लॉन्‍च से पहले बीते दिन फिल्‍म के कई पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुके हैं। फिल्‍म के टीजर की तरह इसके सभी पोस्‍टर्स भी अच्‍छे थे। सभी पोस्‍टर्स को मजेदार कैपशन के साथ शेयर किया गया था।

 

 

LIVE TV