अफगानिस्तान की मस्जिद में हमला, 29 मरे

मस्जिद में हमलाकाबुल। अफगानिस्तान के हेरात की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में 29 लोगों की मौत हो गई जबकि 63 घायल हो गए। समाचार एजेंसी एफे ने हेरात प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता जेलानी फरहा के हवाले से बताया कि मंगलवार को एक हमलावर ने मस्जिद में घुस रहे नमाजियों पर गोलीबारी की और विस्फोटकों से खुद से उड़ा दिया।

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता राफिक शिरजई के मुताबिक, शहर के अस्पतालों में 29 शव पड़े हुए हैं। इस घटना में 63 लोग घायल हुए है जिनमें से दर्जनभर की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन अभी यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि इस हमले को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक शिया समुदाय पर हमले आम हो चले हैं।

अमेरिका में गोलीबारी के बाद हमलावर ने ख्रुद को गोली मारी

सैमसंग पे पर एसबीआई डेबिट कार्ड भी चलेंगे

LIVE TV