शाहरुख को देख फूट-फूट कर रोया जबरा फैन, देखें वीडियो

शाहरुखमुंबई : बॉलीवुड स्टार्स के फैंस उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. अपने फेवरेट एक्टर की एक झलक पाने के लिए वह किसी भी हद को पार और मुश्किलों का सामना कर सकते हैं. शाहरुख खान का भी एक ऐसा ही एक फैन है, जो उनके लिए पूरी तरह से दीवाना है. वह शाहरुख से मिलने के लिए कुछ भी कर सकता है.

बीते दिन शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का दूसरा गाना लॉन्च किया गया था. इस गाने के बोल ‘बीच बीच में’ है. इस गाने को मुंबई के रेस्ट्रो बार में लॉन्च किया गया. इस इवेंट में  शाहरुख का फैन उनसे मिलने के लिए आया था. यह आदमी सुरक्षा घेरों को तोड़कर शाहरुख तक जा पहुंचा.

शाहरुख के पास पहुंचने के बाद के पास आते ही फैन रोने लगा. शाहरुख को लगा की उनका यह जबरा फैन सेल्फी के लिए रो रहा होगा.शाहरुख ने उसके साथ तस्वीर भी क्लिक की लेकिन वह चुप नहीं हुआ और सिर्फ रोता रहा.

मीडिया के पूछे जाने पर भी उसने कोई जवाब नहीं दिया कि वह रो क्यों रहा है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब फैंस अपने पसंदीदा स्टार को देखने के लिए या उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाने के लिए भीड़ और सिक्योरिटी की भी परवाह नहीं करते हैं.

LIVE TV