
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान आगामी जी सिने अवार्ड्स में शामिल होंगे. इस पुरस्कार समारोह में अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट भी अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगाएंगे.
जी सिने अवार्ड्स
यह भी पढ़ें; पहली बार अजनबी के लिए धड़का सोनम का दिल और इश्क को दी मंजूरी
आयोजकों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘बॉलीवुड के भाईजान इस समारोह में आकर्षण का केंद्र होंगे और अपनी दमदार प्रस्तुति भी देंगे. दर्शकों को हालांकि, अधिक जानकारियों को लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. हम इस खबर को साझा कर खुश हैं कि सलमान को इस समारोह में थिरकते देखा जाएगा’.
सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ इस समारोह के नौ वर्गो में अन्य फिल्मों के साथ पुरस्कार हासिल करने की दौड़ में शामिल है. इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का वर्ग भी है.
बयान में कहा गया कि इस समारोह में प्रशंसकों को आलिया और वरुण की जोड़ी की दमदार प्रस्तुति भी देखने को मिलेगी.
जी सिने अवार्ड्स-2017 का आयोजन 11 मार्च को होगा और इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल ‘जी सिनेमा’ पर आयोजन की तारीख के अगले दिन होगा.