पहली बार अजनबी के लिए धड़का सोनम का दिल और इश्क को दी मंजूरी

सोनम और आनंदमुंबई : सोनम कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में कभी भी कुछ नहीं कहा. लेकिन अब सोनम खुलेआम ही इस रिश्ते को पक्का कर दिया है. खबरों के मुताबिक, सोनम बिजनेसमैन आनंद आहूजा को डेट कर रही हैं. सोनम और आनंद कई बार साथ नजर आ चुके हैं. दोनों ने इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है. लेकिन सोनम की ये तस्वीर कुछ और ही दास्तां बयां कर रही है.

यह भी पढ़ें; इन स्टार कपल ने तकनीकी का नहीं लिया सहारा, आज भी हैं बेऔलाद

सोनम इन्स्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अक्सर इन तस्वीरों में आनंद की मौजूदगी रहती है.

बीते दिनों सोनम और आनंद ने एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था ‘सब अच्छा होगा. बेहतर से भी अच्छा होगा. बस कई बार कदम पीछे करने से संभावना पैदा होती है और इससे आगे कदम बढ़ाने का भी मौका मिलता है- आनंद आहूजा.’

हाल ही में सोनम और आनंद रुस्तम की सक्सेस पार्टी में नजर आए थें.

इन दिनों सोनम, करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर के साथ वीरे दी वेडिंग की तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस फिल्म को रिया कपूर प्रोड्यूस करेंगी.

 

#softlysoftlycatcheemonkey #everydayphenomenal

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Mar 4, 2017 at 1:03pm PST

LIVE TV