यहां बदल जाता है प्रकृति का नियम, पुरुष झेलते हैं डिलीवरी का दर्द  

पुरुष बच्चों को जन्मसदियों से औरत ही बच्चे को जन्म देती आई है. महिला ही उसे अपनी कोख में पालती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा मेल है, जो अपने बच्चों को जन्म देता है. यह पुरुष बच्चों को जन्म देता है.

यह भी पढ़ें; क्यूट तैमूर को नहीं मिली ‘छूट’, करीना ने दिल पर पत्थर रखकर बदल दिया नाम

समुद्र में पाया जाने वाला सी-हॉर्स एक ऐसा नर जीव है, जो बच्चों को जन्म देता है. यह जीव एक बार में दो हजार बच्चे देता है.

पुरुष बच्चों को जन्मसमुद्र में पाया जाने वाले इस जीव का सिर घोड़े जैसी आकृति का होता है इसलिए इसे सी-हॉर्स कहते हैं. बच्चे देने के साथ ही यह अपना रंग भी बदल लेता है. साथ ही इसकी आँखें एक समय में अलग-अलग दिशाओं में देख सकती हैं. इनके दांत नहीं होते हैं. 15 से 35 सेंटीमीटर तक लंबा होता है. ये छिछले पानी का जीव है.

मादा सी हॉर्स अपने अंडे नर की थैली में डाल देती है. उसके बाद 10 दिनों से लेकर 6 महीने की अवधि में बच्चे का जन्म होता है.

इसके शरीर में हड्डियां होती है. लेकिन इसके डैने नहीं होते. इसी वजह से ये मछलियों की अपेक्षा धीमी गति से तैरता है.

पूरी दुनिया में सी हॉर्स की करीब 3 दर्जन प्रजातियां हैं. इनकी औसत आयु 1-5 वर्ष होती है.

सी-हॉर्स का शिकार बड़ी तदाद में किया जाता है, जिससे इनके अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. इससे कई गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दवाएं तैयार की जाती हैं.

 

LIVE TV