रानी के कपड़ों से आज भी बनते हैं यहां रेत के टीले, बेजान मरुस्थल में खिलखिलाती जिंदगी

 हुकाचाइना दुनिया में सैर के लिए कई फेमस जगह हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी जगह हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है. पेरू में एक ऐसा मरुस्थल है, जो सबसे बेजान है. चारों तरफ रेत ही रेत है. लेकिन अटाकामा के मध्य हुकाचाइना एक ऐसा शहर है, जहां हरियाली, होटल, दुकानें, लाइब्रेरी और जिंदगी बसती है, जिसे देखने टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है.

यह भी पढ़ें; पति से नाराज संभावना ने दो लोगों के साथ किया प्यार, शेयर किया किसिंग वीडियो  

इसकी खूबसूरती देख किसी को भी यकीन नहीं होगा. बेजान मरुस्थल में आँखों को सुकून देने वाली ठंडक यह छोटा सा शहर देता है.

हुकाचाइना में बनता…

यह शहर एक सपने जैसा लगता है. रात में इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है. इस हुकाचाइना में सिर्फ 100 परिवार ही रहते हैं. यहां पर एक प्राकृतिक झील भी है.

इस जगह के बारे में यह कहानी सुनाई जाती है. एक राजकुमारी यहां नहा रही थी तब एक शिकारी ने उन पर निशाना साधा. वह शिकारी से बच कर तो उड़ गई, लेकिन उसके उड़ते हुए कपड़े से वहां पर बालू का टीला बन गया. इसके अलावा हवा के झोंकों से कई टीले और बन गएं. इस जगह हवा से कई नए टीले बनते रहते हैं.

इसे दिखाने के लिए स्थानीय लोग टूरिस्टों को टॉप तक ले जाते हैं. इस जगह से टूरिस्ट सनसेट का आनंद ले सकते हैं.

 

 

LIVE TV