मछली पकड़ने गए 9 बच्चे नदी में डूबे, 4 की मौत

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के करौंदीकला थाना क्षेत्र में गोमती नदी में मछली पकड़ने गए 9 बच्चे डूब गए। इनमें से पांच बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सभी बच्चों की उम्र 10 से 15 साल बताई जा रही है।

डूबने से 5 की मौत

बताया जा रहा है कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चारों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हुई।

जानकारी के मुताबिक करौंदीकला थाना क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर गांव में रविवार सुबह गोमती नदी में नौ बच्चे मछली पकड़ने गए थे। इस दौरान कुछ बच्चे तेज धारा की चपेट में आकर डूबने लगे, जिन्हें बचाने के लिए किनारे पर मौजूद बच्चे भी कूद गए। लेकिन गहरे पानी में डूबने लगे।

यह भी पढ़े: गाजियाबाद: निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 की मौत, 4 पर मुकदमा दर्ज

बच्चों को डूबता देख वहां मौजूद मछुआरों ने शोर मचाया और नदी में कूद बच्चों को बचाना शुरू किया। मछुआरों ने 9 बच्चों को बाहर निकाल लिया, लेकिन उनमें से चार बच्चों प्रिंस (14), मनीष (11), हमीद (12) और शिवम (8) की मौत हो चुकी थी। वहीं पांच बच्चे सूरज (11) व लकी (8), सत्यम (11), करीम (10), मनीष (8) सकुशल है।

सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ व तहसीलदार ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहतकोष से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

LIVE TV