गाजियाबाद: निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 की मौत, 4 पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट- जावेद चौधरी
गाजियाबाद। गाजियाबाद के आकाश नगर में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 2 की मौत हो गई है बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जीडीए की शिकायत पर तीन नामजद बिल्डर एव 1 अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम रात भर जिंदगी को बचाने के लिए संभल में में जद्दोजहद कर रही है।
गाजियाबाद में धराशाई हुई ईमारत में अभी कई और जिंदगी फंसी हो सकती हैै। एनडीआरएफ की टीम यहां जिंदगी को बचाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है। एनडीआरएफ के जवान यहां मलवे के अंदर जिंदगी को खोज रहे हैं। आशंका है कि अभी इसमें कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। एनडीआरएफ के जवानों का मानना है कि इसमें एक या दो ही लोग होंगे लेकिन इतना ज्यादा है।
अनुमान लगाना मुश्किल है लेकिन माना जा रहा है। कि तब तक ऑपरेशन खत्म नहीं हो जाता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता इस पूरे ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम यहां 3:00 बजे से जुटी हुई है और पिछले 18 घंटे से धराशाई हुई बिल्डिंग के मलवे में लोगों को खोजने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन और एनडीआरएफ के तमाम अधिकारी यहां मौके पर हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़े: गाजियाबाद में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरी, कई मजदूर दबे, NDRF की टीम मौके पर
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के इंजीनियर की शिकायत के बाद पुलिस ने इसमें मुकदमा दर्ज किया है जिसमें मुकेश कुमार, किशन पाल तोमर बिल्डटेक कंपनी के खिलाफ खिलाफ FIR दर्ज हुई है। जिसमें कंपनी से जुड़े हुए कई लोग अज्ञात में भी हैं। जिनमें से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसए विलटेक कंपनी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।