80 रुपए में इस शहर में बिक रहें हैं घर, जल्दी खरीदें कहीं देर न हो जाए

इस खबर की हैडलाइन पढ़कर शायद आपको लग रहा होगा कि यह एक फेक न्‍यूज है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यह खबर 100 फीसदी सच है। जी हां, इटली में एक ऐसी जगह है जहां दुनिया का कोई भी व्‍यक्ति मात्र 80 रुपए में घर खरीद सकता है।

80 रुपए में घर

दरअसल इटली में एक कस्‍बा है ओलोलाई टाउन, इस कस्‍बे के लोगों ने तेजी से शहर में जाकर बसना शुरू कर दिया है। यहां के मकान और घर खाली पड़े हैं और जिस वजह से यह जगह वीरान होती जा रही है। पहले इस जगह की आबादी हजारों की थी, जो बीते 50 सालों में घटकर मात्र 1300 ही रह गई है।

सरकारी स्कूल के उर्दू शिक्षक ने बच्चों को दिया ऐसा ज्ञान जिससे मच गया घमासान

यहां के मेयर को अब इस बात की चिंता सताने लगी है कि यह कस्‍बा एक दिन कहीं घोस्‍ट टाउन न बन जाए‍ इसलिए उन्‍होंने यहां वीरान पड़े 200 घरों को बेचने का फैसला किया है।

वो भी मात्र 80 रुपए में। हालांकि यहां मकान खरीदने वालों को एक छोटी सी शर्त भी पूरी करनी होगी। शर्त यह है कि इस मकान के खरीददार को उसका जीर्णोद्धार कराना होगा। स्‍थानीय सरकार ने इसको जीर्णोद्धार कराने की रकम भी तय कर दी है, जो 16 लाख रुपए है। ओलोलाई के मेयर ने यह शर्त रखने की वजह भी बताई।

सैमसंग को इस कंपनी ने दे दिया बड़ा धोखा, दूसरों को बेच दी ये अनोखी टेक्नोलॉजी

उनका कहना है कि इतनी रकम लगाने के बाद लोग यहां रहने जरुर आएंगे। यह शर्त पूरी करने के लिए खरीददार के पास तीन साल का वक्‍त होगा। इस खबर के फैलने के बाद काफी लोग इसमें अपनी रुचि दिखा रहे हैं, इसके साथ ही अब तक यहां तीन मकानों की बिक्री भी हो चुकी है।

LIVE TV