सैमसंग को इस कंपनी ने दे दिया बड़ा धोखा, दूसरों को बेच दी ये अनोखी टेक्नोलॉजी
दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने 11 लोगों पर अपनी डिस्प्ले फोल्डिंग टेक्नोलॉजी को चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनियों को बेचने का आरोप लगाया है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के स्पलायर टॉपटेक के सीईओ और 8 अन्य कर्मचारियों ने 13.3 मिलियन डॉलर लेकर सैमसंग के मुड़ने वाली डिस्प्ले की तकनीक को चीन की एक कंपनी को बेचा है। बता दें कि सैमसंग अपनी ओएलईडी डिस्प्ले का इस्तेमाल स्मार्टफोन, टेलीविजन और मोनिटर्स में इस्तेमाल करती है।
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उस तकनीक और उसमें इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल की भी जानकारी लीक गई है जिसकी मदद से सैमसंग मुड़ने वाली डिस्प्ले तैयार करती है। यहां तक सैमसंग का स्क्रैच भी टॉपटेक ने चाइनिज कंपनियों को बेच दिया है।
तकनीक को लीक करने वाला कोई और नहीं, बल्कि सैमसंग के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी टॉपटेक ही है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि तकनीक लीक करने के लिए टॉपटेक को दोषी करार दिया गया है या नहीं, लेकिन इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद टॉपटेक के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं इस रिपोर्ट पर अपना पक्ष रखते हुए अपने एक बयान में कहा है, ‘हमारी कंपनी ने सैमसंग की फोल्डेबल डिस्प्ले से जुड़ी किसी भी जानकारी को अपने चाइनीज क्लाइंट के साथ साझा नहीं किया है। यदि सैमसंग इस मामले को लेकर कानूनी कार्रवाई करती है तो हम उसमें मदद करेंगे।’