70 देश के नेताओं ने दी पेरोज को अंतिम विदाई

प्रकाशयरुशलम। इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित शिमोन पेरेज का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। उन्हें यरुशलम के माउंट हर्ज में दफनाया गया।

इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा व भारत के केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान 70 देशों के अन्‍य नेता भी मौजूद थे।

जावड़ेकर ने पेरेज को बताया भारत का सच्चा दोस्त 

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के नेतृत्व में भारतीय दल ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। जावड़ेकर ने उन्हें भारत का सच्चा दोस्त और दूरदर्शी राजनेता बताया। उन्होंने पेरेज के बच्चों से मुलाकात कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संवेदना व्यक्त की। ओबामा ने इस मौके पर पूर्व इजरायली राष्ट्रपति को 20वीं सदी के नायकों में से एक बताया। नेल्सन मंडेला और क्वीन एलिजाबेथ से उनकी तुलना करते हुए कहा कि वे उन नायकों में शामिल थे जिनसे मिलने का मुझे सौभाग्य मिला।

मालूम हो कि, ओस्लो शांति समझौते के सूत्रधार पेरेज का निधन 93 साल की उम्र में बुधवार को हुआ था। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, इतालवी प्रधानमंत्री मातेओ रेंजी, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और डेविड कैमरन जैसे दिग्गज उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।

फलस्तीन के राष्ट्रपति से मिले इजरायल के प्रधानमंत्री

इस दौरान फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की मुलाकात इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी हुई। दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन करते हुए हाथ मिलाया। 2010 के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात थी। हालांकि इसके बावजूद दोनों देशों के बीच तनाव में कमी आने और बातचीत की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना फिलहाल नहीं है।

LIVE TV