7.0 की तीव्रता के भूकंप से थर्राया इंडोनेशिया, मौसम विभाग ने जारी की सुनामी की चेतावनी

जकार्ता इंडोनेशिया के लोलोन से दो किलोमीटर दूर आए 7.0 की तीव्रता वाले भूकंप ने क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। भूकंप का केंद्र 10.48 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

भूकंप

भूकंप

मौसम विभाग ने पूर्व जावा, उत्तरपूर्व मदुरा, दक्षिण कालीमंतन, दक्षिण सुलावेसी के उत्तर की तरफ, उत्तर लंबोक, पूर्वी और उत्तरी बाली में सुनामी की चेतावनी जारी की है। इस भूकपं से फिलहाल किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें:- इमरान के शपथ ग्रहण में हो सकता है बदलाव, अब 11 नहीं 14 अगस्त को लेंगे शपथ

स्थानीय अस्पताल क्षतिग्रस्त होने की वजह से सेंबलुन में घायलों के इलाज के लिए आपातकालीन टेंट लगाए गयें हैं और जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज अन्य जगहों के अस्पताल में ले जा गया है।

इंडोनेशिया में पिछले सप्ताह ही तेज भूकंप के झटके लगे थे, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई थी। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भू-भौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) ने बताया कि पिछले सप्ताह के भूकंप के बाद चार घंटों में द्वीपों में 100 से अधिक छोटे-छोटे भूकंप के झटकों को महसूस किया था।

यह भी पढ़ें:-वेनेजुएला के राष्ट्रपति ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे

इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटकों के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। बाली से मॉडल क्रिस्टीन तेगेन ने ट्विटर पर भूकंप के बाद पोस्ट किया, ‘बाली कांपा’, वहीं, एक और शख्स ने लिखा कि बाली भूकंप से पूरा हिला चुका है, हम आशा करते हैं कि लंबोक में सब सुरक्षित होंगे।

गौरतलब है कि रिक्टर पैमाने पर मापा गया 6.4 तीव्रता का भूकंप काफी तेज माना जाता है और यह गंभीर क्षति पहुंचाने में सक्षम है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV