इमरान के शपथ ग्रहण में हो सकता है बदलाव, अब 11 नहीं 14 अगस्त को लेंगे शपथ
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज़ होने के लिए इमरान खान को अब थोड़ा और इंतजार करना होगा। बताते चलें कि आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें मिलने के बाद क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान इन दिनों देश के प्रधानमंत्री बनने की तैयारियां जोरों पर हैं। इसके लिए सभी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं।
बता दें कि खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने 30 जुलाई को एक आधिकारिक घोषणा में कहा था कि इमरान प्रधानमंत्री पद के लिए 11 अगस्त को शपथ लेंगे। लेकिन हाल ही में जारी बयान में बताया गया है कि इमरान खान 14 अगस्त को देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वेनेजुएला के राष्ट्रपति ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे
अधिकारिक और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई है कि अगर इमरान खान का शपथ ग्रहण स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होता है तो यह देश हित में होगा और साथ ही सभी देशवासी भी इससे खुश होंगे। नए सरकार की शुरुआत अच्छे मौके पर होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: नवाज शरीफ के बेटों मुश्किलों बढ़ीं, रेड कॉर्नर नोटिस के लिए इंटरपोल से संपर्क
इस बार के चुनाव में इमरान खान को नेशनल असेंबली की 272 सीटों में से 116 सीटों पर जीत मिली है। किसी भी एक पार्टी को बहुमत के लिए 137 सीटों की जरूरत होती है तभी वो सरकार बना पाती है। अब देखना ये होगा कि कैसे इमरान बहुमत साबित करते हैं और पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज होते हैं।