7.0 तीव्रता के भूकंप झटकों से दहला अलास्का

एंकोरेज| अमेरिका के अलास्का में एंकोरेज के पास रिक्टर पैमाने पर 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से सड़कें और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और साथ में सुनामी को लेकर अस्थाई चेतावनी भी जारी की गई।
भूकंप झटकों
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप के झटके एंकोरेज से लभग 10 मील दूर पूर्वोत्तर में शुक्रवार को सुबह लगभग 8.30 बजे महसूस किए गए।”

यूएसजीएस का कहना है कि भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक महसूस किए गए।

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी कुछ दिनों या सप्ताह में भूकंप के और झटके आ सकते हैं।
लगातार हुई किरकिरी के बाद आखिर सिद्धू ने कर ही दिया ये बड़ा खुलासा
एंकोरेज के मेयर एथन बर्कवित्ज ने कहा, “भूकंप के झटके बहुत तेज थे। जिस तरह के भूकंप के झटके महूसस होते हैं, ये उससे अधिक तेज था। हम भूकंप के देश में रह रहे हैं।”
लगातार 10वें दिन पेट्रोल, डीजल के दाम में राहत मिली
सोशल मीडिया या टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में भूकंप के बाद लोगों में अफरा तफरी देखी जा सकती है।

LIVE TV