65 साल के आदमी की अनोखी शादी का गवाह बना कौशाम्बी ज़िला !

रिपोर्ट – शेषधर तिवारी

कौशाम्बी: उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी के बसेड़ी गाव में चमचमाती लाइट, खाना बनाते कारीगर, मैदान में लगा पंडाल, पंडाल में बज रहा DJ में ठुमके लगती महिलायें, सभी के लिए खुशी का विषय है ।

अब हुआ कुछ अलग घर के आंगन में बना मंडप मंडप में बैठे 65 साल के भुल्लर सिंह के बगल में पीली साड़ी(कपास की लकड़ी को पीली साड़ी) में बैठी दुल्हन सभी रस्मे हिन्दू रीतिरिवाज से मंत्रोच्चार से पैपुजी करते मांगलिक गीत गाती महिलायें जो गावह बनी 65 साल के बुजुर्ग की शादी की |

हिन्दू समाज में शादियां तो कई तरीके से होती है पर कौशाम्बी के बसेड़ी गाँव में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है|

शादी की रस्म अदा करने के लिए पीपल,  लकडी,  घड़ा, नारियल को साक्षी मान कर उन्हीं वस्तुयों में दुल्हन के श्रृंगार की वस्तुयों को दुल्हन में बांध कर अदा करना होता है तभी उस शादी की रस्मे मान्य होती हैं|

पति पत्नी के झगड़े में मिली बच्चों को सज़ा !

इस अनोखी शादी की चर्चा हर जगह हो रही है जो भी इस शादी का गवाह बना उसे तो कुछ देर के लिए विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वाकई क्या इस तरह की भी शादिया होती हैं |

घरवाले इस शादी से बहुत खुश हैं । पूरे गाँव के साथ आसपास के गाँव के लोग रिश्तेदार शामिल हुए शादी के बाद DJ की धुन पर महिलायों ने बच्चो के साथ जमकर ठुमके लागए ।

LIVE TV