पति पत्नी के झगड़े में मिली बच्चों को सज़ा !
रिपोर्ट – सर्वजीत सिंह
श्रावस्ती: आजकल ज़माना तेज़ी से बदल रहा है, कहीं औलाद अपने माँ-बाप की नही होती तो कहीं माँ-बाप अपने औलाद के नही । एक ऐसा ही मामला श्रावस्ती जिले से प्रकाश में आया है, जहां पर पति-पत्नी के झगड़े की सज़ा बच्चों को भुगतनी पड़ी और माँ ने अपने कलेजे के टुकड़ों को अपने से दूर कर दिया।
यूपी के श्रावस्ती जनपद में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिले के थाना सोनवा के बैभी गाँव मे एक पति-पत्नी के आपस के झगड़े की सज़ा 2 मासूम बच्चों को मिल गई, और माँ ने अपने 2 बच्चों को मार कर अपने से दूर भगा दिया।
घर से भगाए गए दोनों मासूम बच्चे बब्लू 6 साल और कुंडी 5 साल चाइल्ड लाइन के सदस्यों को मिल गये। सदस्यों ने बच्चों को बाल कल्याण समिति के हवाले किया।
वोट वॉर से परे सोशल मीडिया वॉर में PM मोदी, राहुल से ज़्यादा ट्विटर पर हैं सक्रिय !
जहां पर न्याय पीठ के विभागाध्यक्ष ने बच्चों को बाल पीठ संस्थान गोण्डा के हवाले कर दिया गया। इस मामले में जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि मामले की सच्चाई और गहराई से जानकारी लेने के लिए बच्चों के माँ-बाप को बुलाया गया है। माता पिता के आ जाने पर पूरी लिखा पढ़ी के साथ बच्चों को माँ-बाप के सुपुर्द किया जाएगा।