6 आतंकियों के सेल्फी लेते वक्त हुआ धमाका, वीडियो वायरल

नई दिल्ली। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद आतंकियों को शह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सीधी कार्रवाई की मांग लगातार उठ रही है। सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद हर तरफ लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।

 

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ कुछ और सख्त कदम उठा सकता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कमरे के अंदर बैठे कुछ आतंकी सेल्फी ले रहे हैं कि तभी अचानक बम धमाका होता है और सारे आतंकी मारे जाते हैं।

पुलवामा हमले के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कमरे के अंदर 4 से 5 आतंकी बैठे हुए हैं। आतंकियों के बीच किसी बात का जश्न मन रहा है और सभी आतंकी गाने गा रहे हैं। इसी बीच इनमें से एक आतंकी सेल्फी लेने के लिए मोबाइल का कैमरा ऑन करता है। आतंकी अपने साथियों के साथ सेल्फी लेने के लिए जैसे ही बटन दबाता है, तभी तेज बम धमाका होता है और सारे आतंकी उस धमाके में उड़ जाते हैं। वीडियो को देखकर यह पता नहीं चल पा रहा है कि ये आतंकी कहां के हैं।

मनोज तिवारी ने फिर बोला आप पर हमला, केजरीवाल को बताया ‘यू-टर्न’ का बादशाह…

हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि यह वीडियो 2016 का है और इसमें बैठे लोग आईएसआईएस के खूंखार आतंकी हैं। माना जा रहा है कि मोबाइल से किसी बम को ट्रिगर किया जाना था और आतंकी ने सेल्फी लेते वक्त गलती से उसी बटन को दबा दिया, जिससे धमाका हो गया।

LIVE TV