5G नेटवर्क में हुवावेई की भूमिका को मिली मंजूरी, ये देश होंगे शामिल
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने चीन की दूरसंचार उपकरण निर्माता कंपनी हुवावेई को 5 जी नेटवर्क के निर्माण में मदद करने की मंजूरी दे दी है। मे ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों और अमेरिका की ओर से दी गई सुरक्षा चेतावनी को दरकिनार करते हुए यह कदम उठाया। ब्रिटेन के एक अखबार ‘ द डेली टेलीग्राफ ‘ ने अपनी रपट में यह बात कही।
अखबार ने रपट में कहा कि मे की अध्यक्षता में देश की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को चीन की दिग्गज प्रौद्यगिकी कंपनी को ” गैर – प्रमुख ” बुनियादी ढांचे जैसे एंटीना के निर्माण की मंजूरी दी।
ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद , विदेश मंत्री जेरेमी हंट , रक्षा मंत्री गेविन विलियमसन , अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लियाम फॉक्स द्वारा टेरेसा मे के दृष्टिकोण पर चिंता जताने के बावजूद यह फैसला किया गया है।
अखबार की रिपोर्ट में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है।
जानें अमरूद और अमरूद की पत्तियों के औषधीय गुण और लाभ
अमेरिका ने हुवावेई की 5 जी प्रौद्योगिकी को अपने देश में प्रतिबंधित कर रखा है और अपने सहयोगियों को भी यही रुख अपनाने को कहा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया , ब्रिटेन , कनाडा और न्यूजीलैंड शामिल है।