1 हॉल में 500 लोग-खाने को सिर्फ दाल चावल-टॉयलेट भी नहीं, सांसद ने बताए मणिपुर के हालात

मणिपुर में हुई हिंसा की स्थिति जानने के लिए विपक्षी गठबंधन का प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर है। सभी सांसद दो दिवसीय दौरे के लिए शनिवार को मणिपुर पहुंचे। दिल्ली से रवाना हुए 21 सांसदों ने सबसे पहले हिंसा प्रभावित लोगों से राहत शिविर में जाकर मुलाकात की। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने मणिपुर के राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करके उन्होंने ज्ञापन सौंपा।

तकरीबन 30 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद सांसदों ने कहा है कि। मणिपुर को लेकर दिल्ली में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। साथ ही संसद में इसे मुद्दे को फिर उठाया जाएगा। वहीं विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के प्रतिनिधिमंडलों में से। एक, कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेता ने मणिपुर की मौजूदा स्थिति की बारे में चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि राहत कैंप में एक ही हॉल के अंदर 400-500 लोग रह रहे हैं। लोगों के राहत-बचाव के लिए राज्य सरकार उन्हें सिर्फ दाल-चावल मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा, “बच्चों को पूरे दिन खाने के लिए कुछ भी नहीं मिल रहा है। शौचालय या बाथरूम की सुविधा भी ठीक नहीं है। राहत कैंप में लोग जिस तरह रह रहे हैं। वो बहुत ही हृदय विदारक है”। इसके अलावा कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी राज्य में हुई हिंसा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार ने मणिपुर को नजरअंदाज किया इसलिए मणिपुर की स्थिति बिगड़ गई उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके राज्य की स्थिति को बहाल करने की गुजारिश की।

LIVE TV