5 महीने से गार्डन में रह रहा है करोडपति Husband

एजेन्सी/l_pati-bechara-1460357270नई दिल्ली

अगर आपको आपका घर होने के बावजूद घर के गार्डन में रहना पडे वो भी अपनी बीवी के डर से तो बात जरा हजम नही होती। लेकिन अमरीका के टेक्सास में रहने वाले करोडपति शराफत खान नाम के शख्स ने अपनी पत्नी के डर से करीब पांच महीने अपने ही घर के गार्डन में बिताए।

शराफत खान का अमरीका के टेक्सास में लेकवैली में आलीशान बंगला और करोड़ों की संपत्ति है जो कि उनकी पत्नी के नाम है । इस शख्स को कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है। अदालत ने भी उसकी पत्नी को ही बंगले की मालकिन बताते हुए शराफत को घर खाली करने का आदेश दे दिया है।

इससे पहले विरोध जताने के लिए शराफत पांच महीने से गार्डन में रह रहा था। शराफत घर में न आ सके इसलिए उसकी पत्नी ने घर के सभी दरवाजों के ताले बदल दिए थे। शराफत और उनकी पत्नी में आए दिन छोटी-छोटी बातों पर झगड़े होते थे, जिससे तंग आकर शराफत की पत्नी ने उन्हें घर से निकाल दिया। पड़ोस में रहने वाले लोग ही अक्सर उसे खाना और दवाई देकर मदद किया करते थे।

61 वर्षीय शराफत पेशे से डॉक्टर है और उसने जून में ही सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी दी । हालांकि अदालत ने उसकी अर्जी पर सुनवाई करते हुए तलाक स्वीकार कर लिया, लेकिन बंगला पत्नी को देने को कहा और शराफत को गार्डन से निकल जाने का आदेश भी दिया।

LIVE TV