धमाल मचाने के लिए तैयार है Xiaom,48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लांच करेगी नया स्मार्टफोन

नई दिल्ली। शओमी एक बार फिर से धूम मचाने के लिए तैयार है। बता दें कि शाओमी एक ऐसी कंपनी है, जिसने बहुत कम समय पूरे देश में अपनी एक मजबूत बाजार बनाई है। अब कंपनी ने एक औऱ बहुत ही बड़ी ऐलान कर दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि अब शाओमी 48 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन लांच होगा।

शाओमी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस फोन का हलका सा जिक्र किया है। इस पोस्ट में सिर्फ फोन के 48 मेगा पिक्सल होने का जिक्र किया गया है। बाकी किसी फीचर्स अभी फिलहाल नहीं दिखाया गया है।

टोरेटो ने इंडिया में लॉन्च किया वायरलेस चार्जर, सिर्फ चार्जिंग ही नहीं आपका घर भी चमकायेगा

कंपनी के सीनियर अधिकारी ने सोशल मीडिय पर क्रिप्टिक इमेज पोस्ट की है जिसमें एक लेंस और फ्लैश दिख रहा है। कंपनी अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कैमरे में पिक्सल बाइनिंग टेक्नॉलजी दे सकती है। कम रौशनी में 48 मेगापिक्सल यूज होंगे, जबकि रौशनी में 4 पिक्सल को मिला कर सुपर पिक्सल बनाया जाएगा यानी 12 मेगापिक्सल।

रामभद्राचार्य की भविष्यवाणी, इस DATE के बाद निकलेगा राम मंदिर निर्माण का हल

मेगापिक्सल के अलावा शाओमी ने यह भी साफ किया है कि कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर देगी। इसे क्वॉल्कॉम ने हाल ही में लॉन्च किया है और ये कंपनी का फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसके साथ 5G मॉडेम भी लॉन्च किया गया है यानी शाओमी के अगले स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट भी होगा।

LIVE TV