खेल, राजनीति और मनोरंजन के धुरंधरों को 440 वोल्ट का झटका, पानी में बह गई कमाई  

नई दिल्ली। पूरे देश को हैरान कर देने वाले पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाला से अभी लोगों की नज़र हटी भी नहीं कि एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ, जिसने खेल जगत से लेकर फिल्म जगत से जुड़े लोगों को भी प्रभावित किया। मामला है पोंजी स्कीम का यानी कम लागत लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देना और फिर जमा राशि को हजम कर जाना।

#PNBScam : महाघोटाले में शामिल हुआ ‘सरकारी मुंशी’ का नाम, छटपटाहट में खुली हकीकत!

पोंजी स्कीम

बता दें धोखाधड़ी के इस खेल में करीब 800 लोगों को निशाना बनाया गया। झांसे में फंसे लोगों की लिस्ट में राहुल द्रविड़, साइना नेहवाल और प्रकाश पादुकोण जैसे लोगों का नाम शामिल हैं। वहीं शिकार हुए लोगों में खेल के अलावा फिल्म, राजनीति और अर्थ जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियां भी शामिल हैं।

खबरों के मुताबिक़ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में स्थित एक इन्वेस्टमेंट कंपनी ने दिग्गज खिलाड़ियों समेत सैकड़ों लोगों को पोंजी स्कीम के तहत चूना लगाया है।

50 हजार किसान और इकलौती सरकार, न पूरी हुईं ये मांगे तो सड़क पर होंगे ‘सरदार’

बताया जा रहा है कि इस कंपनी ने 800 से ज्यादा लोगों को करोड़ों रुपये की चपत लगाई है। शिकार लोगों में खेल, कला, फिल्म, राजनीति और अर्थ जगत से जुड़ी हस्तियां शामिल हैं।

पुलिस ने कंपनी के मालिक राघवेंद्र श्रीनाथ के साथ एजेंट के तौर पर काम करने वाले सुतराम सुरेश, नरसिम्हामूर्ति, केसी. नागराज और प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें सुतराम सुरेश बेंगलुरु के जाने-माने खेल पत्रकार हैं।

पुलिस के मुताबिक, सुतराम सुरेश ही खेल के बड़े दिग्गजों को इस स्कीम पैसा लगाने के लिए फंसाते थे। पुलिस के मुताबिक कंपनी ने निवेश पर 40% रिटर्न देने का वादा किया था।

एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में कहा “उन्हें 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस गिरोह ने करीब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया है। हम दस्तावेजों की पुष्टि कर रहे हैं”।

पुलिस का दावा है कि आरोपी ने निवेशकों के नाम बताए हैं। फिलहाल पुलिस इनके बैंक खाते की जांच कर रही है।

धोखाधड़ी के इस पूरे खेल में लोगों को 40 प्रतिशत मुनाफे का लालच देकर एक मुश्त रकम जमा कराई जाती थी। पैसा लगाने वालों पर निर्भर करता था कि किसे कितनी रकम लगानी है। झांसा ये दिया जाता था की जमा कराई गई राशि का इस्तेमाल शेयर बाजार में किया जाएगा और मुनाफे के साथ पैसा लगाने वाले को लाभ के साथ राशि लौटाई जाएगी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV