UPPSC : योग्य अभ्यर्थी न मिलने से खाली रही OBC और SC सीटें

 UPPSC लखनऊ । उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ( UPPSC )ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा 2011 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है इस भर्ती के जरिए सहायक अभियंता और श्रम विभाग में सहायक निदेशक के कुल 251 पदों पर चयन किया जाना था, लेकिन 238 पदों के लिए ही चयन  किया जा सका। योग्य अभ्यर्थी न मिल पाने के कारण ओबीसी के 11 और एससी के दो पदों पर चयन नहीं किया जा सका।
लिखित परीक्षा 20 मई 2016 को हुई थी
घोषित परिणामों में सहायक अभियंता (मैकेनिकल) सिंचाई के 16, सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) पीडब्लूडी के आठ तथा श्रम विभाग में सहायक निदेशक के 32 पदों के लिए चयन किया गया है।

आयोग के सचिव चंद्रपाल सिंह ने बताया कि इसकी लिखित परीक्षा 20 मई 2016 को हुई थी। लिखित परीक्षा में सफल 411 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का प्राप्तांक और श्रेणीवार/पदवार कट ऑफ शीघ्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सहायक अभियंता (सिविल) सिंचाई के लिए चयनित सर्वाधिक 182 अभ्यर्थियों में नरेंद्र कुमार शुक्ला को प्रथम स्थान मिला है।

LIVE TV