27 हज़ार बुजुर्गों व दिव्यांगों को बाटे जाएंगे कृतिम अंग व सहायक उपकरण, बनेगा एक और विश्व रिकॉर्ड
REPORT-SYED RAZA/PRAYAGRAJ
संगम नगरी प्रयागराज में 29 फरवरी को एक और विश्व रिकॉर्ड बनने जा रहा है। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क़ी पहल पर लगभग 27 हज़ार बुजुर्गों व दिव्यांगों को कृतिम अंग व सहायक उपकरण बांटे जायेंगे। प्रधानमंत्री क़ी मौजूदगी में दिव्यांगों का यह बड़ा आयोजन परेड मैदान मे आयोजित होगा। जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है।
कार्यक्रम स्थल के पास ही बने पांडाल में दिव्यांगों व बुजुर्गों के लिए बांटे जाने वाले उपकरण रखे गए हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रयागराज में एसपीजी की टीमें यहां पर पहुंच चुकी हैं। जो कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रही है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर के पूरी तरह से जुटा हुआ है। दिन रात परेड मैदान में कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम स्थल से कुछ ही दूरी पर प्रधानमंत्री का विशेष वायुयान लैंड करेगा जहां से वे सीधे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलीपैड बनाने की तैयारियां भी की जा रही है।
धर्म औऱ अध्यात्म क़ी नगरी में ऐसा पहली बार होगा जब संगम की रेती पर दिव्यांगों का कुंभ देखने को मिलेगा। जहां पर बुजुर्गों के साथ ही हज़ारों क़ी संख्या में दिव्यांग भी नजर आएंगे। कहा जा रहा है क़ी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिव्यांगो औऱ बुजुर्गों से मन की बात भी करेंगें। वह मंच पर ही पांच बुजुर्ग और पांच दिव्यांगों को खुद अपने हाथों से कृतिम व सहायक उपकरण वितरित कर सम्मानित करेंगे।
सहारनपुर में फाइनेंस कर्मियों से पौने दस लाख की लूट
कार्यक्रम स्थल तक दिव्यांगो औऱ बुजुर्गों को घऱ से लाने के अलावा उन्हे वापस घऱ तक पहुंचाने के लिए लगभग 15 सौ से अधिक बसों को लगाया जायेगा। इसको लेकर प्रशासन क़ी तरफ से विशेष इन्तेजाम किए गए हैं। ब्लॉक स्तर पर लाभार्थी दिव्यांगो व बुजुर्गों क़ी सूची तैयार क़ी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयागराज आगमन को लेकर प्रशासन जहां युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं शहर में प्रधानमंत्री क़ी विशेष सुरक्षा के लिए एसपीजी क़ी टीम ने दस्तक दे दी है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा शहर में ट्रैफ़िक संचालन को पुलिस लेकर ख़ास इन्तेजाम किए हैं।