सहारनपुर में फाइनेंस कर्मियों से पौने दस लाख की लूट
रिपोर्ट: नीरज सिंघल/सहारनपुर
सहारनपुर जनपद के नानौता में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर दो बदमाश पौने दस लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि नानौता के चीनी मिल रेलवे फाटक के पास प्राइवेट फाइनेंस कंपनी सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड की शाखा है।
फाइनेंस कंपनी द्वारा महिलाओं को समूह में लोन दिया जाता है। बुधवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे कंपनी के जूनियर मैनेजर राजीव कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी हाथरस और ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी ग्राम जमालपुर थानाभवन जिला शामली समूह द्वारा जमा की गई नौ लाख 73 हजार 810 रुपये की राशि को पीएनबी शाखा ठसका में जमा कराने जा रहे थे।
जूनियर हाईस्कूल के बच्चों को पकड़ाई कलम की जगह झाड़ू, अध्यापकों ने बताया शिक्षा का हिस्सा
राजीव कुमार ने बताया कि रेलवे फाटक से कुछ ही दूरी पर उनकी बाइक के सामने एक बदमाश पैदल आया और तमंचा दिखाकर बैग छीनने लगा। उससे बचाने के चक्कर में उसने बैग सड़क किनारे फेंका तो दूसरे बदमाश ने उठा लिया। इसके बाद दोनों बदमाश अपाचे बाइक पर फरार हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। देर रात तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र का कहना था कि वारदात संदिग्ध प्रतीत हो रही है, जांच की जा रही है।