2021 तक भारत में 4 नई SUV लॉन्च करने की तैयारी में MG Motor, देखें क्या है खास

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एमजी मोटर्स ने अपना पहला प्रॉडक्ट लॉन्च कर दिया है। लॉन्च के बाद से ही इसकी लगातार बुकिंग की जा रही है। फिलहाल भारत में इसकी कीमत 12.18 लाख रुपये रखी गई है। बता दें कि कंपनी का लक्ष्य अगले दो साल में 4 नई SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च करना है।

इस दौरान कंपनी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी eZS को भी लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। आपको बता दें MG Hector अपने सेगमेंट की पहली इंटरनेट कनेक्टेड एसयूवी है। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस पूरे तरीके से एक लग्जरी कार है। यह SUV आईस्मार्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस है। एमजी हेक्टर में दिया गया 10.4-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम खास है।

यह इन्फोटेमेंट सिस्टम ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पावर्ड वॉइस असिस्ट, प्री-लोडेड ऐप्स और एम्बेडेड एयरटेल सिम कार्ड से लैस है। एमजी हेक्टर सेगमेंट की पहली फुल LED लाइटिंग सेट-अप वाली कार है। इसमें हेडलैम्प्स, टेललाइट्स फ्रंट और रियर फॉग लैम्प्स दिए गए हैं।

हेक्टर में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 143hp का पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 170hp का पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के अलावा कंपनी ने पेट्रोल इंजन का 48V माइल्ड हाइब्रिड वेरियंट भी दिया है। हाइब्रिड वेरियंट में सिर्फ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

मसूरी में बारिश ने किया मौसम सुहावना, लेकिन जलभराव के कारण जीवन हो गया अस्त-व्यस्त !

अगर सेफ्टी की बात करें, तो हेक्टर में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और सभी चारों वील्ज में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। स्मार्ट वेरियंट में 4 एयरबैग्स और शार्प में 6 एयरबैग्स हैं।

तो फिलहाल इस लग्जरी कार की सवारी करने के लिए तैयार हो जाए क्योंकि आने वाले समय में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए और भी अच्छे ऑप्शन लेकर आने वाली है।

LIVE TV