मसूरी में बारिश ने किया मौसम सुहावना, लेकिन जलभराव के कारण जीवन हो गया अस्त-व्यस्त !

रिपोर्ट – सुनील सोनकर

उत्तराखंड : मसूरी में रविवार को दोपहर अचानक हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई | जिससे मौसम सुहावना हो गया | वहीं कुछ देरी के लिए हुई तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ |

इस कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा | बारिश के दौरान छाए काले बादल से कुछ समय के लिये दिन में भी रात हो गई| मसूरी के ज्यादातर नाले और नालियों बंद होने के कारण बरसात का पानी सड़कों पर बहने से कई दुकानों में घूस गया |

 

प्रेमी युगल के सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आपत्तिजनक हालत में थे दोनों प्रेमी !

 

जिससे दुकानदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी व दुकान में रखा सामान खराब हो गया | दोपहर को हुई बारिश से मौसम काफी सुहावना और ठंडा हो गया था | जिसका देश विदेश से मसूरी आ रखे पर्यटक लुत्फ लेते हुए नजर आए |

पर्यटक आशीष ने बताया कि मसूरी के बदलते मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं | मौसम विभाग के अनुसार ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में अगले 24 घंटों में तेज बारिश होने की संभावना है | वहीं निचले इलाकों में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है |

 

LIVE TV