2019 बजट सत्र: राष्ट्रपति कोविंद ने कहा- महिलाओं में जगाई नई उम्मीद, लोगों में नया भरोसा
संसद का आज से बजट सत्र शुरू हो गया है। इस सत्र के दौरान माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्र की भाजपा सरकार देश के हर वर्ग को साधने वाला बजट पेश करेगी। वहीं सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच वार पलटवार की सियासी जमीन तैयार होने के भी आसार है। विपक्ष नोटबंदी के कारण देश में कथित बेरोजगारी बढ़ने संबंधी रिपोर्ट को दबाने के विरोध में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के दो सदस्यों के इस्तीफे, विश्वविद्यालयों में नियुक्ति के लिए विभाग को मानक तय किए जाने संबंधी रोस्टर पर सरकार पर हमला करने की रणनीति बनाई है।
बजट सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि सभी पार्टियों ने संसद के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने और सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने सभी सदस्यों से राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को उठाने का आग्रह किया है। कल वित्तमंत्री पीयूष गोयल संसद में अतंरिम बजट पेश करेंगे। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद बजट सत्र की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।
#WATCH President Ram Nath Kovind on his way to the Parliament where he will address both Houses before the Budget session #BudgetSession pic.twitter.com/ixrnZ3MYCh
— ANI (@ANI) January 31, 2019
स्वच्छ भारत अभियान के तहत 9 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ है। इस जन आंदोलन के कारण आज ग्रामीण स्वच्छता का दायरा बढ़कर 98 प्रतिशत हो गया है, जो कि वर्ष 2014 में 40 प्रतिशत से भी कम था। आज देश के हर गांव तक बिजली पहुंची। जल्द हर घर तक बिजली का सपना पूरा हो जाएगा। इनकम टैक्स घटाकर मध्यम वर्ग को राहत दी गई। सरकार ने मध्यम वर्ग को बचत के मौके दिए। वर्ष 2014 में हमारे देश में मानव-रहित क्रॉसिंग्स की संख्या 8,300 थी। मेरी सरकार ने मानव-रहित रेलवे क्रॉसिंग्स समाप्त करने का अभियान चलाया और अब ऐसी क्रॉसिंग्स लगभग समाप्त हो गई हैं।
https://twitter.com/intent/like?tweet_id=1090840228745494529
किसी नाबालिग के साथ बलात्कार करने के जघन्य अपराध की सजा के लिए सरकार ने अपराधी को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया है। कई राज्यों में तेजी से सुनवाई के बाद, दोषियों को फांसी की सजा मिलने से, ऐसी विकृत सोच रखने वाले लोगों में कड़ा संदेश गया है। हमारी मुस्लिम बेटियों को डर और भय की जिंदगी से मुक्ति दिलाने तथा उन्हें अन्य बेटियों के समान जीवन जीने के अधिकार देने हेतु मेरी सरकार, तीन तलाक से जुड़े कानून को संसद से पारित करवाने का लगातार प्रयास कर रही है।
हमारी बहुत सी माताएं, बहनें और बेटियां, चूल्हे के धुएं के कारण बीमार रहती थीं, पूरे परिवार का स्वास्थ्य प्रभावित होता था और उनका अधिकांश समय, ईंधन जुटाने में लग जाता था। ऐसी बहनों-बेटियों के लिए मेरी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए हैं। आयकर का बोझ घटाकर और महंगाई पर नियंत्रण करके, सरकार ने मध्यम वर्ग को बचत के नए अवसर दिए हैं। सरकार का प्रयास है कि कड़ा परिश्रम करने वाले हमारे मध्यम वर्ग की पूंजी बढ़े और निवेश के नए विकल्पों से उनकी आय और भी बढ़े।
पुलिस पर लगाए हत्यारोपी शिव अवतार के बच्चों ने आरोप, कहा- हर्ष को खेत में क्यों घुसने दिया
तमिलनाडु के मदुरै से लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा तक और गुजरात के राजकोट से लेकर असम के कामरूप तक, नए ‘एम्स’ बनाए जा रहे हैं। गांवों में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए बीते चार वर्षों में मेडिकल की पढ़ाई में 31 हजार नई सीटें जोड़ी गई हैं। पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार की ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है। जबकि वर्ष 2014 के पहले, पांच साल में, सिर्फ 25 लाख घरों का ही निर्माण हुआ था।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके हैं। इन केंद्रों में 700 से ज्यादा दवाइयां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। सिर्फ 1 रुपया महीना के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ के रूप में लगभग 21 करोड़ गरीब भाई-बहनों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है।
मेरी सरकार के प्रयासों में, शोषण की राजनीति के विरुद्ध जन-चेतना की मशाल जलाने वाले, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के, समानता पर आधारित समाज के प्रति आस्था स्पष्ट दिखाई देती है। मेरी सरकार ने, कार्यभार संभालने के साथ ही एक नया भारत बनाने का संकल्प लिया। एक ऐसा नया भारत जहां व्यवस्थाओं में अधूरापन और अकर्मण्यता न हो, जहां भ्रष्टाचार न हो, जहां अस्वच्छता के लिए कोई स्थान न हो।
कोविंद ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमारा देश गांधी जी के सपनों के अनुरूप, नैतिकता पर आधारित समावेशी समाज का निर्माण कर रहा है। हमारा देश बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए सामाजिक और आर्थिक न्याय के आदर्शों के साथ आगे बढ़ रहा है। दिल की बीमारी के लिए स्टंट की कीमत हुई है। 4,900 जनऔषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। उज्जवला योजना में 6 करोड़ गौस कनेक्शन दिए गए। सरकार ने लोगों में नई उम्मीद और भरोसा जगाया।